November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे आज चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए 12 मई यानी रविवार को गल्लामंडी से पोलिंग पार्टियां सुबह-8 बजे से मतदान स्थल के लिए रवाना हों गयी । पोलिंग पार्टियां की रवानगी व उनके वाहनों की पार्किंग में समस्या न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने नौबस्ता हमीरपुर हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन किया । सुबह-6 बजे से लेकर रात-8 बजे तक किसी भी वाहन को एंट्री नहीं दी जायगी  । भारी वाहनों का पूरी तरह से रूट डायवर्जन किया गया । जबकि हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग पर रूट डायवर्जन किया गया । नौबस्ता से रमईपुर को जाने वाले हल्के वाहन नौबस्ता बंबा से आगे नहीं जायेंगे  । ऐसे वाहन नौबस्ता बंबा से बाएं मुड़कर वैष्णवी हॉस्पिटल आवास विकास होते हुए समाधि पुलिया से बाएं मुड़ कर जायेंगे  । रमईपुर से नौबस्ता को जाने वाले हल्के वाहन ओरियारा से आगे नहीं जायेंगे । ऐसे वाहन ओरियारा से बाएं मुड़कर सेन पश्चिमपारा थाना, फतेहपुर गांव, पांडु नदी पुराना पुल होते हुए जायेंगे । लखनऊ से हमीरपुर को जाने वाले भारी व मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन रामादेवी से चौडगरा, फतेहपुर, घाटमपुर होते हुए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नौबस्ता से सचेंडी मूसा नगर, घाटमपुर होते हुए जाएंगे। हमीरपुर से कानपुर की ओर आने वाले भारी व मध्यम मालवाहक वाहन घाटमपुर से आगे नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन घाटमपुर, चौडगरा होते हुए जाएंगे। साथ ही मूसानगर, सचेंडी होते हुए जा सकेंगे। मतदान कर्मिकों को लिए यहां होगी बसों की पार्किंग। घाटमपुर, महाराजपुर विधानसभा के लिए रेसकोर्स मैदान से रवाना होंगी। शेष आठ विधानसभाओं की बसें संत निरंकारी ग्राउंड अर्रा से रवाना होंगी। मतपेटिका मिलने के बाद घाटमपुर, महाराजपुर विधानसभा बस पार्किंग स्थल पर जाने के लिए शटल सेवा की बसे नवीन गल्लामंडी गेट नंबर तीन जाएंगी। शेष विधानसभाओं की बस पार्किंग के लिए शटल सेवा की बसे नवीन गल्लामंडी गेट नंबर एक व दो से जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *