November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर के सरसौल ब्लाक के महाराजपुर थाना क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता शपथ एवं जागरूकता रैली आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महाराजपुर थाना इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर, निर्भीक होकर मतदान करना है, जिससे राष्ट्र और देश का उत्थान हो सके। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र कानपुर विकास खंड सरसौल से अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने युवाओं को मतदान के इस महापर्व पर बढ़कर भाग लेना चाहिए, निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ बुजुर्ग वोटरो और दिव्यांग वोटरों के मतदान के लिए उनके घर पर ही मतदान व्यवस्था की गई है। संबंधित बीएलओ के माध्यम से घर पर ही वोट देने की व्यवस्था करा सकते हैं। अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा पुलिसकर्मियों और आम जनमानस को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली रवाना किया गया। यह रैली महाराजपुर थाना परिसर से होते हुए हाथीपुर कस्बा के विभिन्न क्षेत्रों से होकर थाना परिसर में संपन्न हुई। यहां रैली में नारे, जन-जन की यही पुकार मतदान देना हमारा अधिकार, छोड़ दो अपने सारे काम 13 मई को सबसे पहले करें मतदान, इत्यादि नारो के साथ पूरे कस्बावासियों को रैली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर गिरीश चंद्र उपनिरीक्षक, हरविंदर उपनिरीक्षक, संजय सिंह, चमन खान, शिवम भदौरिया, जय प्रकाश मिश्रा, रोहित, आकांक्षा शुक्ला, मोहित सहित अन्य सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *