November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर के पतारा में तालाब में मिट्टी पुराई का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने पतारा चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है, कि रातभर वह पुलिस को तालाब में मिट्टी पुराई की सूचना देते रहे। लेकिन सुबह तक वहां कोई भी पुलिस कर्मी नही पहुंचा। जिसके चलते भू माफियाओं ने तालाब में लगभग 80 डंपर मिट्टी डालकर पुराई की है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पतारा चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों को मिट्टी पुराई रुकवाने का आश्वासन दिया है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी रामकुमार, मनोज, योगेंद्र, हरिशंकर, संजय आशीष, नीरज, रामकुमार, सुरेंद्र समेत एक सैकड़ा लोगों के साथ जिला पतारा जिला पंचायत सदस्य कल्लू मिश्रा उर्फ प्रवीण मिश्र ने पतारा चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया की पतारा कस्बा के तिलसाडा रोड पर स्थित देशी शराब ठेके के सामने लगभग तीन सौ वर्ष पुराना तालाब है। यहां पर शिरोमणिपुर, धरमंगदपुर, गौरनपुर गांव समेत पतारा कस्बे का पानी तालाब में जाता है। तालाब पुराई होने से चार गांव में जल निकासी की समस्या उत्पन्न होगी। ग्रामीणों का आरोप है, कि यहां पर शुक्रवार देर रात डंपर से मिट्टी पड़ना शुरू हुई, तो ग्रामीणों ने तालाब पुराई होने की सूचना फोनकर पुलिस अधिकारियों को दी। ग्रामीणों ने घाटमपुर थाने में भी फोनकर मिट्टी पुराई होने की सूचना दी। लेकिन सुबह तक डंपरो से मिट्टी पुराई होती रही। कोई भी पुलिसकर्मी देखने नही पहुंचा है। पतारा चौकी इंचार्ज निशांत कुमार राना ने ग्रामीणों को तालाब पुराई रुकवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पहले जल निकासी का समाधान कराया जायेगा। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया की तालाब में पुराई का मामला राजस्व विभाग से संबंधित है। हालाकि पुलिस सूचना के बाद क्यों नही पहुंची, इसकी जांच की जाएगी। चुनाव में अधिकारियो की व्यस्तता का फायदा उठाकर भू माफिया रातों रात तालाब को पुराई करवा रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त है। ग्रामीणों ने पतारा चौकी पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मिट्टी पुराई रुकवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि वह चुनाव ड्यूटी पर कानपुर में हैं। तालाब में पुराई कैसे हो रही है। इसकी जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *