संवाददाता।
कानपुर। नगर में साढ़ के बौहार गांव में ग्राम प्रधान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में बार बालाओं को बुलाकर अश्लील नृत्य कराया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने मंच पर चढ़कर बार बालाओं पर रुपए उड़ाए थे। जिसका वीडियो बीते दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। साढ़ पुलिस ने आदर्श अचार संहिता लागू होने के बाद भी भीड़ जुटाने, बार बालाओं को रुपये देकर उनको छूने की कोशिश करने समेत अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है। यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। साढ़ इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि बीती 12 अप्रैल को बौहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन चल रहा था। यहां पर बार बालाओं से अश्लील नृत्य कराया गया। घटना से जुड़ा एक वीडियो 19 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमे आरोप लगाए गए कि ग्राम प्रधान ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ बार बालाओं को गलत तरीके से छूने की कोशिश करने के साथ ही रुपए उड़ाए है। यह सब वायरल वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा था। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर साढ़ पुलिस हेड कांस्टेबल अनुराग ने तहरीर दी कि ग्राम प्रधान ने आदर्श आचार संहिता लागू होने बावजूद रुपयों का लालच देकर बार बालाओं को बुलाया और अश्लीलता का प्रदर्शन कराया । जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ जुटाई गई। बार बालाओं को रुपए देने के बहाने उनको छूकर अनादर किया गया । गानों के दौरान भद्दी टिप्पणियां की गईं। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी बौहारा ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है। साढ़ इस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल अनुराग की तहरीर पर बौहारा ग्राम प्रधान रामकरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।