संवाददाता।
कानपुर। नगर में मिट्टी लदे डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत के मामले में बुधवार को फिर हंगामा हुआ। दंपति के शव जैसे ही गांव पहुंचे वैसे ही मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने शवों को घर के बाहर रख कर करीब एक घण्टे तक हंगामा किया। पुलिस ने समझा कर शव हटाकर जाम को खुलवाया। बाद में दोनों शवों को अंतिम संस्कार नरवल के ड्योढ़ी स्थित गंगा घाट पर किया गया। महाराजपुर क्षेत्र के तिलसहरी खुर्द निवासी मुंशीलाल निषाद (60 वर्ष) अपनी पत्नी नन्हकी (55 वर्ष) व छोटे बेटे श्रीराम के साथ मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे बाइक से पत्नी की दवा लेने जहानाबाद के बरई गांव जा रहे थे। अभी घाटू खेड़ा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सड़क पर गिरे दंपति डंपर के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक घटनास्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर डंपर खड़ाकर मौके से फरार हो गया। इधर, मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने छतमरा-तिलसहरी मार्ग जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर सर्किल के फोर्स संग मौके पर पहुंचे एसीपी दिलीप कुमार सिंह ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण डंपर चालक व खनन माफियाओं पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। करीब 6 घण्टे बाद परिजन व ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। देर शाम दंपति के शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया हर तरफ चीख पुकार सुनाई दे रही थी। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार न करके दोनों के शवों के घर के बाहर सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग की थी की मुआवजा दिया जाए तथा डंपर चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए व खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों में तीखी नोकझोंक भी हुई। जिस पर पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। जिसके बाद बड़े बेटे रामचन्द्र निषाद ने ड्योढ़ी गंगा घाट में मां-पिता को मुखाग्नि दी। वहीं, इस सम्बंध में महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर 279, 338, 427 व 304-ए की धाराओं पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं मिट्टी खनन को लेकर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच एसीपी चकेरी को दी गई है। मिट्टी वैध तरीके से कराया जा रहा है या अवैध। जांच पर दोषी पाए जाने पर खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।