July 10, 2025

 कानपुर। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाने का ऐलान किया गया है। कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्म कालीन अवकाश की अंतिम तारीख 15 जून को बढ़ाकर 27 जून कर दी गई है। अब स्कूलों में पठन-पाठन जून के अंत तक स्थगित रहेगा। जून में देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड किया गया। और हाल ही में हीटवेव से बचाव के लिए अलर्ट भी जारी किया गया था। लू चलने की स्थिति में बच्चों की सेहत बिगड़ने का खतरा भी बना रहता है। इसलिए गर्मी की छुटिटयों को बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि  उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्कूल 24, 25 जून से ही खुलने वाले थे लेकिन मौसम को देखते हुए योगी सरकार ने छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया है। हाल ही में तमाम शहरों में आंधी और बारिश हुई लेकिन उससे मौसम पर खास प्रभाव नहीं देखा गया। ऐसे में सभी स्कूल 28 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। 29 को शनिवार और 30 को रविवार होने के कारण अब सभी स्कूल प्रभावी रुप 1 जुलाई से ही खुल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News