September 17, 2024

कानपुर। आर्डिनेंस फैक्ट्री  से रिटायर्ड कर्मी से शहर के दो शातिरों ने टप्पेबाजी कर दी जब वह बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे। बर्रा निवासी रिटायर्ड कर्मी को बाइक सवार युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने उनको बीच में बैठा लिया और जेब काटकर 32 हजार रुपये पार कर दिए। बाइक से उतरने के बाद जब उन्होंने जेब में हाथ डाला तब उन्हें अपने साथ टप्पेबाजी का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने बर्रा थाने में तहरीर देकर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। बर्रा विश्वबैंक आई ब्लॉक निवासी मनीष फाइनेंस सेंक्टर में काम करता है। मनीष ने बताया कि उनके पिता सुमेर प्रसाद आर्डिनेंस फैक्ट्री से तीन साल पहले रिटायर्ड हुए ते। अक्टूबर माह में उनकी छोटी बहन आशा की गोदभराई होनी है, जिसको लेकर घर पर तैयारी चल रही है। बुधवार को घर वालों को गोदभराई का कुछ सामान लेने के लिए मार्केट जाना था। इसलिए पित सुमेर प्रसाद बर्रा बाईपास स्थित एसबीआई की शाखा से रुपये निकालने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि मैंने ही पिता को बैंक के बाहर अपनी बाइक से छोड़ा था और फिर मैं ऑफिस निकल गया था। करीब डेढ़ घंटे बाद सुमेर पैसा निकालने के बाद पैदल गुलाबी बिल्डिंग पर पहुंचे और वहां पर खड़े होकर सवारी का इंतजार करने लगे। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने लिफ्ट देने की बात कही। इस पर सुमेर प्रसाद बाइक में युवकों के साथ बैठने को तैयार हो गए और बीच में बैठ गए। इसके बाद पीछे बैठे युवक ने उनकी जेब काटकर पैसे पार कर दिए और मोहित स्वीट हॉउस के पास उनको छोड़ कर बर्रा आठ की ओर भाग निकले। बाइक से उतरने के बाद उनका हाथ जेब की तरफ गया तो उनके होश फख्ता हो गए। शातिर जेब से 32 हजार रुपए निकाल ले गए थे। उन्होंने घर जाकर घटना की जानकारी घर वालों को देने के बाद। डॉयल 112 पर इसकी सूचना दी। बर्रा इंस्पेक्टर टीबी सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं जल्द ही टप्पेबाजों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *