November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे बिल्हौर में मंगलवार को बाइक सवार दो लुटेरे सड़क किनारे टहल रहे एक व्यक्ति की गले में पहने सोने की चैन तोड़कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। बिल्हौर कस्बे के वैष्णो नगर मोहल्ला निवासी परिवहन विभाग के रिटायर कर्मचारी अरविंद शर्मा मंगलवार को कस्बा स्थित बिजनेस पर मंदिर के सामने जीटी रोड किनारे टहल रहे थे तभी पीछे से आए बाइक पर सवार दो युवकों में पीछे बैठे युवक ने उनके गले में पड़ी सोने की चैन झटके से तोड़ ली और मकनपुर तिराहे की तरफ भाग निकले। चैन तोड़ने और उनके भागने की पूरी घटना रोड किनारे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के बाद सूचना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ ही घटना की जांच पड़ताल शुरू की। वहीं बाइक सवार मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे इसलिए उनकी अभी तक पहचान नहीं की जा सकी। बस स्टॉप से लेकर बिजली घर के मध्य जीटी रोड किनारे लूट, टप्पेबाजी, छिनैती और बाइक चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। लगभग छह महीने पहले इसी क्षेत्र में रोड़ किनारे खड़ी ग्राम पंचायत सचिव पंकज त्रिपाठी की कार का शीशा तोड़कर पचास हजार रुपए निकाल लिए गए थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बावजूद उनके तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस ने मामले में मुकदमा तक दर्ज नहीं किया था। थाना प्रभारी केशव तिवारी के अनुसार मामले की जानकारी मिली है। छिनैती करने वाले युवकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *