संवाददाता।
कानपुर। नगर में लोकसभा सीट में भाजपा कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। किसी तरह प्रत्याशी ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अजय कपूर हालही में भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। अजय कपूर ने लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए जन संपर्क कार्यक्रम का आयोजन कराया था। जन संपर्क गोविंद नगर के नटराज टॉकीज से शुरू होकर मेन रोड होते ही चावला मार्केट चौराहा से आगे की तरफ जाना था। लेकिन जन संपर्क शुरू होने से पहले ही सारे कार्यकर्ता एक जगह पर एकत्रित हुए तो वहां पर विधायक महेश त्रिवेदी के कार्यकर्ता और अजय कपूर के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इसी बीच महेश त्रिवेदी के कुछ कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। थोड़ी ही देर में अजय कपूर की तरफ से भी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। किसी तरह दोनों नेताओं ने और प्रत्याशी ने आगे आकर कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत करा दिया। नेताओं के समझाने के बाद जब मामला शांत हुआ तो इसके बाद जन संपर्क क्षेत्र में आगे बढ़ा। इसी बीच चावला मार्केट पर पहुंचते ही महेश त्रिवेदी अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकल गए। वहीं, अजय कपूर पूरे जन संपर्क में रमेश अवस्थी के साथ रहे। महेश त्रिवेदी ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं हैं। कार्यकर्ताओं के बीच कुछ हुआ हो तो मैं नहीं बता सकता।