कानपुर। अर्मापुर से पनकी मन्दिर और भाटिया तिराहे से पनकी मन्दिर की ओर जाने वाले पुलों पर आवागमन तय समय से पहले ही चालू कर निर्माण ईकाई ने रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। तय समय से डेढ महीने पूर्व ही यातायात को पूरी तरह से सामान्य करवाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने की पहल के लिए लोग निर्माण ईकाई की प्रशंसा कर रहे हैं। बतातें चलें कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में पनकी धाम के दो सेतु परियोजनाओ को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में कानपुर में कल्याणपुर-पनकी मंदिर पर पनकी पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण समय से पूर्व किया गया। इस परियोजना की लागत 28.71 करोड रखी गयी थी। रेल उपरिगामी सेतु को पूर्ण करने के लिए लक्षित तिथि अगस्त 2024 थी, जबकि ऊपरगामी सेतु को प्रारंभ कर दिया गया है । आमजनमानस हेतु ट्रायल के रूप में उपयोग किया जा रहा है एवं उपरिगामी सेतु पर फिनिशिंग आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद कानपुर के पनकी मंदिर से पनकी रोड ऊपरगामी सेतु का निर्माण युद्ध स्तर पर किया गया। इस परियोजना की लागत :- 36.87 करोड़ है। पनकी धाम मंदिर रेल ऊपरगामी सेतु जून 2024 में लक्षित रखा गया था जिसपर अब केवल फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। आम जनमानस के सुगम यातायात के लिए खोल दिया गया।
