संवाददाता।
कानपुर। नगर में गंगा दहशरा और बकरीद के मद्देनजर शहर में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसको लेकर शु्क्रवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने मंडलीय समीक्षा बैठक की। मंडल के सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। किसी भी हादसे से निपटने के लिए गंगा में बड़े पैमाने पर गोताखोरों की तैनात की जाएगी। प्रत्येक घाट पर दो शिफ्ट में गोताखोर तैनात किए जाएंगे। हर घाट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात होंगे। त्योहार से पहले सभी धर्मों के धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित कर आपस में समन्वय स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत तारों का उच्चीकरण, गड्ढा मुक्त सड़कें, मोबाइल टायलेट, एम्बुलेन्स की तैनाती मय चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ के साथ की जाएगी। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में सड़क पर नमाज नहीं होनी चाहिए। ईदगाह व नमाज अदायगी स्थलों पर हर समय पर्याप्त व्यवस्थायें सुनिश्चित कराई जाएं। जरूरत पड़ने पर दो शिफ्टों में नमाज अदा कराई जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस को फ्लैगमार्च करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के बाद मंडलायुक्त, डीएम और नगर आयुक्त ने घाटों का निरीक्षण किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कहा कि गंगा स्नान वाले स्थलों पर पुलिस की नाव, नाव में तैनात पुलिस कर्मी बैरीकेटिंग के अन्दर नदी की तरफ रहेंगे। पीए सिस्टम द्वारा एलाउन्स करते रहेंगे कि कोई भी बैरीकेटिंग के अन्दर नदी की तरफ न आए।