संवाददाता।
कानपुर। नगर मे गोविंदनगर थाना क्षेत्र में ऑटो सवार चोरों ने एक ही रात में सात घरों को अपना निशाना बना लिया। चोर छत के रास्ते से घरों में दाखिल हुए थे और लाखों का माल समेट ले गये। वहीं, एक परिवार ने खटपट की आवाज सुन शोर मचाया तो एक चोर भीड़ के हाथ लग गया, जिसे पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली वेस्ट के निवासियों ने बताया कि चार से पांच चोर ऑटो में सवार होकर करीब दो बजे रात में आये थे। चोरों ने जीतेंद्र पांडेय के घर से एक मोबाइल, सुनील शर्मा के घर से बच्चे की साइकिल, शीलू शर्मा के घर से 30 हजार रुपये, एक मंगलसूत्र, एक पायल, एक नाक की कील समेत लगभग एक लाख का माल पार कर ले गये। इसके अलावा खेतू पंडित के घर से दो मोबाइल, चार हजार रुपये, सूरज सिंह के घर में रहने वाले पांचों मजदूरों के मोबाइल ले गये। घटना के समय सभी मजदूर छत पर ही सो रहे थे। वहीं, कमलेश के घर से चोरों ने 1.10 लाख रुपये, 4 साड़ी, 4 जोड़ी कपड़े ले गए। आखिरी में राम प्रकाश के घर से चोर 1600 रुपये व एक मोबाइल चुरा ले गये। राम प्रकाश ने बताया कि करीब 3 बजे घर के बाहर एक ऑटो खड़ा था और दो लोग घर के अंदर थे। इसी बीच खटपट की आवाज होने लगी तो मैं और बेटी जाग गये। घर के अंदर दो लोगों को घुसा देखा तो हम लोगों ने शोर मचा दिया। इसके बाद चोर गेट फांद कर भागने लगे। इसी बीच एक चोर को पकड़ लिया, तब तक आसपास के लोग भी जाग गये। पड़ोसियों के आने पर ऑटो सवार सभी चोर मौके से भाग निकले एक को पकड़ कर भीड़ ने पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि दो लोगों ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।