संवाददाता।
कानपुर। नगर मे हनुमान मंदिरों में आज जेष्ठ के बड़ा मंगल के दिन सुबह से ही पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। बड़ा मंगल के विशेष अवसर पर कानपुर शहर के सैकड़ों साल पुराने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर और पनकी धाम मंदिर में सुबह 4:30 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई। मंदिरों में जय श्री राम के जयकारों की गूंज है। पनकी धाम मंदिर में भी देर रात से ही भक्तों की भीड़ लाइन में लग गई थी। मंदिर का पट खुलते ही भक्तों ने बेसन के लड्डू चढ़कर हनुमान जी का पूजन किया। इसके साथ ही भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करके आज के इस विशेष दिन हनुमान जी से प्रार्थना की और अपनी मन्नतें मांगी। पूजन के साथ भक्त हनुमान मंदिर में दीपक जलाकर अपनी मन्नत मांगते हैं। मंदिर प्रांगण में ही हनुमान जी के सामने दीपक जला रहें हैं। बड़े मंगल में कानपुर के इस सैकड़ों साल पुराने मंदिर में लाखों भक्त दर्शन करने आते हैं। शहर के अलग अलग मंदिरों में सैकड़ों भंडारों और शरबत का भी वितरण किया जा रहा है। इस मंदिर में खास कर जेष्ठ के बड़े मंगल और बुढ़वा मंगल पर विशेष पूजन का आयोजन किया जाता है। खास अवसर पर मंदिर में लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। इसी तरह से शहर के प्राचीन मंदिरों में जीटी रोड कोका-कोला क्रॉसिंग के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भी लोगों की अपनी अलग मान्यता है, यहां भी आज जेष्ठ के बड़े मंगल पर सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन देखी गई। शहर में अलग-अलग मंदिरों और स्थानों पर 600 से अधिक भंडारों का आयोजन किया जा रहा है।