संवाददाता।
कानपुर। नगर के सरकारी अस्पताल चोरों के लिए रोजी-रोटी का अड्डा बन गया है। वाहन स्टैंड उनके निशाने पर हैं, बीते 15 दिनों में तीन बाइक स्टैंड से चोरी हो गई। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।सीसीटीवी सामने आने के बाद भी अब तक चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एसीपी कोतवाली ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे शहर में कैमरे की जांच कर जल्द चोर को पकड़े जाने की बात कही है। मामले में तीनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शहर के बड़ा चौराहा स्थित उर्सला अस्पताल में 23 अप्रैल को चोर बाइक स्टैंड से वाहन चोरी करके ले गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जांच आगे बढ़ी तो सबसे बड़ा चौंकाने वाला मामला यह है, कि तीनों ही बाइक अस्पताल के कर्मचारियों की है ,जो 15 दिनों में वाहन स्टैंड से चोरी हो गई। इसी माह 5 ,8 और 23 अप्रैल को स्टैंड से बाइक चोरी हुई। मामले में जांच की गई तो सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें वाहन चोर बड़ी चालाकी से हेलमेट पहनकर बाइक को जल्दी से स्टार्ट कर ले गया। तीन पीड़ित जिसमें कृष्ण माधव ,विनायक देसाई ,और विनोद कुमार ने मामले में कोतवाली में तहरीर दी ,जिस पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है ।जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं ,वह हाई क्वालिटी के नहीं है ।जिस कारण चोर की पहचान अभी नहीं हो सकी है। शहर में लगे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरो की जांच की जा रही है। जल्द ही यहां से बाइक चोरी करने वाले चोर को पकड़ा जाएगा।