संवाददाता।
कानपुर। नगर के बेकनगंज में एक युवक को उसकी पत्नी और सालों ने पीट-पीट कर मार डाला। हालत गंभीर होने पर उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। युवक के परिवारीजनों ने पत्नी और सालों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पत्नी के देर रात तक बाहर रहने पर झगड़े में मारपीट हुई थी। इसमें बाद गंभीर रूप से घायल पति की मौत हो गई।बेकनगंज में रहने वाले मो. अफजाल (35 वर्ष) टेलर थे। मृतक मो. अफजाल के भाई शाह फैसल ने बताया कि 30 अप्रैल को भाई, भाभी और उनके दोनों साले मन्नू व लल्लू जाजमऊ में नुमाइस देखने गए थे। इसके बाद ये सभी लोग लाल कॉलोनी किवदई नगर स्थित ससुराल चले गए थे। पत्नी देर रात तक घर से बाहर रहने को लेकर मो. अफजाल ने विरोध किया। इसी बात को लेकर पत्नी ने कह दिया कि तुम्हारी कमाई से तो मेरे खर्चे पूरे नहीं हो पाएंगे। मैं तो जॉब करूंगी और देर रात तक मुझे घर से बाहर भी रहना ही पड़ेगा।इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मो. अफजाल की पत्नी कायनात उर्फ सोनी और दोनों साले मन्नू और लल्लू ने इतना पीटा कि उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें उर्सला में एडमिट कराया था। मृतक के भाइयों का कहना था कि उर्सला में डॉक्टरों ने कहा था कि यहां से हैलट रेफर करा लो, लेकिन पत्नी और भाइयों ने रेफर नहीं कराया। इसके चलते झगड़े की मारपीट में गंभीर रूप से घायल मो. अफजान की गुरुवार को मौत हो गई। मौत के बाद परिवार के लोगों ने हत्या की सूचना बेकनगंज पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी अनवरगंज आईपी सिंह ने बताया कि मृतक के भाइयों की तहरीर पर पत्नी और उनके सालों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतक के भाई शाह फैसल, शादाब अहमद, मो. फाजिल समेत परिवार के अन्य लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। शाह फैसल ने बताया कि मौत के बाद पत्नी और साले सभी घर छोड़कर भाग निकले हैं। पति देर रात तक घर से बाहर रहने और चरित्र को लेकर शक करता था। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और पीट-पीट कर मार डाला। एसीपी अनवरगंज ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।