संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। ठीकरा निवासी आशीष शर्मा उर्फ शानू पुत्र स्वर्गीय कैलाश नाथ शर्मा (32 वर्ष) ने सुबह घर के कमरे में छत में बने कुंडे से फांसी लगा ली। दोपहर को जब युवक खाना खाने नहीं आया तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो उसका शव अंगौछे के फंदे से लटका देखकर परिजनों ने शोर मचा दिया। उसके बिलखने पर अन्य परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की, महाराजपुर पुलिस का कहना है कि आशीष के पारिवारिक लोगों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। संभवत इसी कारण से उसने फांसी लगाई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या बताया जा रहा है। हालांकि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।