संवाददाता।
कानपुर। नगर में अकबरपुर से लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले की पत्नी प्रेमशीला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर सभी को चौंका दिया है। सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर उनकी पत्नी ने नामांकन क्यों दाखिल किया। सोमवार को भोले की पत्नी सुबह चुपचाप नामांकन दाखिल कर चली गईं। हालांकि दोपहर में सांसद प्रत्याशी भोले भी दो सेट नामांकन दाखिल किया। इस पर उन्होंने कहा कि मैं तो क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहा हूं। वैसे भी लोकतंत्र है कोई भी चुनाव लड़ सकता है। निर्दलीय रूप में भोले की पत्नी के नामांकन से कई सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। कांग्रेस से प्रत्याशी आलोक मिश्रा के प्रस्तावक शंकर दत्त मिश्रा कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां नामांकन कक्ष में उन्होंने एक शपथ पत्र दाखिल किया। दरअसल, हाल ही में पनकी थाना में हुए विवाद में आलोक मिश्रा पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी उन्होंने नामांकन पत्र में नहीं दी थी। सोमवार को शपथ पत्र देकर मुकदमे की जानकारी दी। कई बड़े प्रत्याशी नामांकन जुलूस निकाल कर दमखम के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। इसमें अकबरपुर सीट से सपा प्रत्याशी राजाराम पाल, कानपुर नगर सीट से आलोक मिश्रा, बसपा प्रत्याशी समेत कई प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।