संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर कानपुर से कन्नौज की तरफ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस हाईवे पर डिवाइडर के पास खड़े पानी के टैंकर में टकरा गई। घटना में बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। अरौल थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के टिकट कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर गुरुवार दोपहर कानपुर से कन्नौज की तरफ जा रही एक तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस रोड़ पर डिवाइडर के पास पेड़ों की सिंचाई के लिए खड़े पीएनसी के पानी के टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस की ड्राइवर साइड की पट्टी के आगे से पीछे तक परखच्चे उड़ गए। बस में सवार 40 लोगों में छिबरामऊ निवासी जुनैद उसकी पत्नी खुशनुमा और उनका एक वर्षीय मासूम बच्चा , सिधारी इटिया गोंडा निवासी रामनाथ पुत्र तीर्थ सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में कुछ घायलों को बिल्हौर सीएससी और कुछ को कन्नौज जिला अस्पताल भेज दिया। मामूली रूपी से घायल सभी लोगो को उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया। वहीं लोगों ने घटना की विभित्सता को देखते हुए कोई जनहानि न होने से राहत की सास ली। बस में सवार लोगों के अनुसार हादसा होते देखा कंडक्टर ने सभी को सर झुका लेने की तेज आवाज लगाई। जिससे सभी का अध्यान घटना की तरफ केंद्रित हुआ और सभी एक तरफ झुक गए जिस किसी को गंभीर चोट नहीं आई, और इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया।