February 5, 2025

संवाददाता।

कानपुर। नगर में सीएम ग्रिड्स अरबन योजना के तहत बनने वाली सड़कें बेंगलुरु और चेन्नई की तर्ज पर बनाई जाएंगी। इसको लेकर 7 से 10 अप्रैल तक कानपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़, प्रयागराज और मुरादाबाद के नगर आयुक्त स्टडी टूर पर बेंगलुरु भेजे जाएंगे। बता दें कि प्रत्येक शहर में 100 करोड़ रुपए से शहर के अंदर 5 स्पेशल रोड बनाई जाएंगी। टूर के दौरान नगर आयुक्त व उनके अधिकारियों को अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें रोड की विजिट के अलावा टेंडर प्रॉसेस और ठेकेदारों से भी मिलाया जाएगा। जहां वे बारीकियां सीख सकेंगे। इन सड़कों के चयन का प्रॉसेस भी बेहद पेचीदा है। इन सड़कों को शहर के अंदर हाईवे की तर्ज पर चौड़ाई में और अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा। सीएम ग्रिड के तहत आयोध्या, अलीगढ़, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सहारनपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फिरोजाबाद, मेरठ और मथुरा शहरों में भी सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़कों का निर्माण किया जाना है। इन शहरों के नगर आयुक्तों को यूरिडा के सीईओ द्वारा भी वर्कशॉप देकर बारीकियां समझायी गई हैं। कानपुर की पांच सड़कों की डीपीआर, शोध, ट्रेनिंग व अन्य कार्य में हुए खर्च की बजट को एजेंसी यूरिडा ने निकायों को जारी कर दिया हैं। कुल बजट में निर्धारित 0.75 फीसदी के तहत कानपुर नगर निगम को भी 39 लाख 63 हजार 769 रुपये जारी कर दिए गए हैं। कानपुर नगर निगम अधिकारियों की माने तो अब आचार संहिता के बाद टेंडर खुलेंगे और उसके तुरंत बाद जुलाई में सभी पांचों सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड्स अरबन योजना) के तहत शहर में 145.5 करोड़ सड़क निर्माण और सुंदरीकरण होना है। योजना के तहत सामाजिक आर्थिक, पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन, शोध, डीपीआर गठन, ट्रेनिंग और मानव संसाधन विकास के तहत कार्य हो चुके हैं। 16 नगर निकायों में चिह्नित कुल सड़कों के कुल बजट 50 हजार लाख रुपये का 0.75 प्रतिशत यानि तीन करोड़ पछत्तर लाख रुपये इन कार्यों में ही खर्च होना था। जिसके बाद अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) ने कानपुर को 39 लाख रुपए से ज्यादा का बजट जारी कर दिया हैं। योजना में डीपीआर का कार्य पहले ही किया जा चुका है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि शासन ने निर्धारित किया है कि जिन नगर निगमों में पिछले साल के लक्ष्य की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा वसूली होगी, उन्हें सीएम ग्रिड योजना और सीएम स्ट्राम वाटर ड्रेन योजना के तहत 100-100 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। कानपुर नगर निगम ने इस लक्ष्य को पार करते हुए 35 प्रतिशत ज्यादा गृहकर वसूला है। इसलिए इन दोनों योजनाओं के तहत 200 करोड़ रुपए मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सीएम स्ट्राम वाटर ड्रेन योजना के धन से सीओडी सहित अन्य बड़े नाले पक्के कराए जाएंगे। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्व वसूली के लक्ष्य 414 के करोड़ के सापेक्ष 400 करोड़ और जल कल के वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्व वसूली के लक्ष्य 135 करोड़ के सापेक्ष 137 करोड़ वसूल किये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य के सापेक्ष 96.61 प्रतिशत राजस्व वसूली किये जाने पर शासन द्वारा मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी योजना के अन्तर्गत कुल 200 करोड़ सड़क व वाटर ड्रेनेज सिस्टम सुधार के लिये मिलेंगे, जिससे नागरिक सुविधाओं में सुधार होगा। सुरक्षित सड़क और जंक्शन, समान चौड़ाई ट्रैफिक लेन की व्यवस्था, भूमिगत सर्विस की सुविधा, टिकाऊ तकनीक का उपयोग, सार्वजनिक स्थान व स्ट्रीट फर्नीचर की सुविधा, ग्रीन कवर किया जाएगा, ग्रीन सड़क पर यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट आदि रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *