November 22, 2024

कानपुर।अपने  ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी देने वाले आरोपित को क्राइम ब्रांच की स्वाट एवं सर्विलांस की टीम ने प्रयागराज से शनिवार को गिरफ्तार किया।यह जानकारी रविवार को अपर पुलिस उपायुक्त अपराध मनीष सोनकर ने दी। अपराध शाखा स्वॉट टीम में नियुक्त उपनिरीक्षक मोहम्मद आरिफ ने सूचना दिया गया कि दिनांक-12. जून को समय रात्रि-10:22 बजे से 10:27 तक मोबाइल नंबर 7738711503 से मेरे पर्सनल नंबर 9454467401 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन बार कॉल करके मुझे गाली गलौज, धर्म से संबंधित अपशब्द, जाति सूचक शब्द व जान से मार का हत्या करने के संबंध में धमकी दी गई l वह अपना नाम कुंवर राजपूत बताया l मुझे धमकी दी गई कि मैं सुबह तक तुम्हारे छवि धूमिल कर तुम्हें जेल भिजवाकर रहूंगा  मैं कुछ ऐसा लिखूंगा जिससे शासन पूरा तुम्हें खिलाफ हो जाएगा वह तुम्हें जेल में भेज देगा l इनके द्वारा ट्विटर अकाउंट पर  माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की हत्या करने की बात मेरे नाम से प्रसार कर दी गई l

इस सूचना पर साइबर थाने पर मुकदमा  आईटी एक्ट में पंजीकृत किया गयाl विवेचना में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक श्रीवास्तव पुत्र कामता श्रीवास्तव निवासी ग्राम कुनिया खुर्द थाना सुहागी जिला रीवा मध्य प्रदेश को सर्विलांस की मदद से ग्राम बड़ोखर थाना कुराव ,जिला प्रयागराज से 15 मई को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार भेजा गया।

   उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मध्य प्रदेश के रीवा जनपद में स्थित सोहागी थाना क्षेत्र के कुनिया खुर्द निवासी दीपक श्रीवास्तव पुत्र कामता श्रीवास्तव है। इसे  सर्विलांस की मदद से प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर से गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *