November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में जैसे-जैसे तेज धूप अपना प्रकोप दिखा रही है  वहीं कहीं न कहीं प्रदूषण भी मरीजों को बीमार कर रहा है। मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में इन दिनों टीबी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं डॉक्टरों ने भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। ओपीडी में रोजाना इन दिनों 150 से 200 मरीज प्रति दिन आते है। इनमें से 5 से 7 मरीज रोज ही नए टीबी के निकलते है। इसके अलावा जिन मरीजों को पहले से टीबी थी उन्हें भी इस समय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के एचओडी डॉ. संजय वर्मा ने बताया कि जो भी मरीज टीबी के आ रहे हैं, उनमें से 15 से 40 साल की उम्र वाले अधिक है। जिन लोगों की शारीरिक क्षमता कम होती है। उनको टीबी का संक्रमण जल्दी अटैक करता है। डॉ. वर्मा ने बताया कि इस समय सावधानी अधिक बरतने की जरूरत है। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।  जिन घरों में टीबी के मरीज है उस घर में वेंटिलेशन होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही परिवार के लोगों को भी समय-समय पर जांच अवश्य करानी चाहिए, तभी इस बीमारी से हम खुद को बचा सकते हैं। डॉ. वर्मा ने बताया कि पहले टीबी की बीमारी को लेकर लोग इतना जागरूक नहीं हुआ करते थे। इसलिए मरीजों की संख्या कम होती थी, लेकिन अब समय-समय पर तमाम योजना चलाकर लोगों को टीबी की बीमारी के लिए जागरूक किया जा रहा है, इसके कारण नए-नए मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *