संवाददाता।
कानपुर। नगर में फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर बदमाश कैश लूट ले गए। सुबह लोग एटीएम पहुंचे तो पुलिस को मामले की जानकारी दी । इसके बाद बैंक प्रबंधन के लोग भी पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब एटीएम काटने वाले गिरोह की सीसीटीवी फुटेज से तलाश में जुटी है। बिरहाना रोड पर एक्सिस बैंक का एटीएम है।आज सुबह इलाके के लोग एटीएम से कैश निकालने पहुंचे तो दंग रह गए। एटीएम को काटकर कैश ट्रे बाहर पड़ी हुई थी। इलाके के लोगों की जानकारी पर फीलखाना थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। इसके साथ ही एक्सिस बैंक प्रबंधन के लोग भी पहुंचे। बैंक प्रबंधन ने आशंका जताई है कि एटीएम में रखा कैश शातिर चोर उड़ा ले गए हैं। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर एटीएम काटकर रुपए उड़ाने वाला गिरोह कितनी रकम ले गया है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बिरहाना रोड पर एटीएम काटने का मामला सामने आया है। बैंक प्रबंधन ने कितने रुपए एटीएम को काटकर चोरी किए गए हैं यह जानकारी नहीं दे सका है। तहरीर मिलते ही मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल सीसीटीवी की मदद से एटीएम काटने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है।