चौदह करोड साठ लाख रूपये की भूमि कब्जा मुक्त।
7 अवैध बहुमंजिला इमारतें हुई सील
उपाध्यक्ष , कानपुर विकास प्राधिकरण, मदन सिंह गर्ब्याल के अवैध निर्माणों के प्रति चल रहे अभियान में विचारों की दृढ़ता और मजबूत पर्वतीय इरादों के रहते प्रतिदिन करोङो के सील होते अवैध निर्माण जिनमें करोड़ों के राजस्व का चूना लगाया गया था बिल्डरों और प्रवर्तन के अधिकारियों संग मिल के वो ध्वस्त होते दिख रहे है। और करोड़ों के राजस्व प्राप्ति का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। अवैध निर्माणों पर कसते शिकंजे में आज प्रवर्तन जोन-4 क्षेत्र में
थाना सेन पश्चिम पारा चौकी न्यू आजाद नगर के क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सतवरी की प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को ध्वस्त कर प्राधिकरण की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 7300.00 वर्ग मी० है, जिसकी अनुमानित कीमत 146000000.00 (चौदह करोड साठ लाख रूपये) है। साथ ही थाना-सेन पश्चिम पारा के अन्तर्गत प्लाट संख्या-260, तौधकपुर, कानपुर नगर, थाना-जूही के अन्तर्गत परिसर संख्या-133/81, एम-ब्लाक, किदवई नगर, कानपुर नगर, थाना-चकेरी के अन्तर्गत परिसर संख्या-633, गाँधीग्राम, चकेरी, कानपुर नगर, थाना-नौबस्ता के अन्तर्गत प्लाट संख्या-128/543/116 ब्लाक ‘‘के‘‘ किदवई नगर, कानपुर नगर, भूखण्ड सं0 128/1256 वाई-1, ब्लाक, किदवई नगर, कानपुर नगर, भूखण्ड सं0 622 वाई-1, ब्लाक, किदवई नगर, कानपुर नगर व भूखण्ड सं0 128/543/11 ब्लाक-के, किदवई नगर, कानपुर नगर एवं थाना-बाबूपुरवा के अन्तर्गत प्लाट सं0-130/132 ई अजीतगंज, कानपुर नगर को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में अजय कुमार, विशेष कार्याधिकारी (प्रवर्तन जोन-4) के साथ सी0के0 चतुर्वेदी, सहायक अभियन्ता, कैलाश सिंह, अवर अभियन्ता व प्रवर्तन स्टाफ जोन-4, के विभागीय सुरक्षा बल व क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ।