संवाददाता।
कानपुर। नगर में सर्राफा एसोसिएशन की बैठक में बड़ा खुलासा हुआ है। 1 करोड़ का सोना लेकर भागने वाला सर्राफ बेहद शातिर निकला। सर्राफ एक-दो नहीं कइयों सर्राफ से करोड़ों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हुआ है। पुलिस की जांच-पड़ताल और झंझटों से बचने के लिए अन्य व्यापारी सामने नहीं आ रहे हैं। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि जिन्होंने जेवरात लेकर भागने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, उस मामले में तो पुलिस कुछ कर सकी है। उनका पुलिस पर भरोसा नहीं है। कानपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि नयागंज सर्राफा बाजार से सर्राफ हरिओम गुप्ता कई सोना-चांदी कारोबारियों के रुपए और कैश लेकर भाग गया है। कितने सर्राफ से रुपए और जेवरात लेकर भागा है। इसकी जानकारी के लिए सर्राफा एसोसिएशन की बैठक की गई है। बैठक में सामने आई जानकारी के मुताबिक एक दो नहीं बाजार के 50 से ज्यादा छोटे-बड़े कारोबारियों के 20 करोड़ से ज्यादा के जेवरात लेकर भागा है। लेकिन पुलिस का रवैय्या ठीक नहीं होने के चलते सर्राफ एफआईआर दर्ज कराने से बच रहे हैं।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कानपुर पुलिस बीते दिनों बेकनगंज से करोड़ों के जेवरात लेकर भागे सोना कारीगर संपत राव लवाटे को आज तक अरेस्ट नहीं कर सकी है। इसके साथ ही सोने की भी कोई रिकवरी नहीं कर सकी है। कलक्टरगंज केस में भी 20 अप्रैल को हरिओम गुप्ता जेवरात लेकर भागा था, लेकिन पुलिस अभी तक उसे पकड़ नहीं सकी है। उल्टा पुलिस व्यापारियों से ही उनका हिसाब-किताब मांग रही है। “कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन” ने सर्राफा कारोबारियों पर आए इस संकट को देखते हुए फैसला लिया है कि जल्द ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात करके खुलासे की मांग करेंगे। अगर एक सप्ताह के अंदर पुलिस द्वारा खुलासा करने के सकारात्मक परिणाम नहीं प्राप्त होते है तो कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन मामले को लेकर डीजीपी के पास जाएगा और खुलासे की मांग करेगा। बैठक में मुख्य रूप से मणिंद्र सोनी, सत्येंद्र वर्मा, जितेंद्र तिवारी, दुर्गा केशरवानी, अरुण जोहरी, गौरव वर्मा और अमित सिंह समेत अन्य सर्राफ शामिल हुए।कानपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने मंगलवार को सर्राफा कारोबारियों के साथ बैठक की। पंकज अरोड़ा ने बताया कि नयागंज पीपल वाली कोठी का सर्राफा कारोबारी हरिओम गुप्ता बाजार के कई सोना कारोबारियों से करोड़ों के कैश और जेवरात लेकर भाग निकला है। अब तक सर्राफ राजकुमार गुप्ता, संदीप मिश्रा और उरई के इंदिरा नगर निवासी रघुवीर शरण ने 1 करोड़ के जेवरात और कैश लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई है। करीब एक करोड़ कैश और जेवरात लेकर भागने की कलक्टरगंज पुलिस एफआईआर दर्ज करके जांच कर रही है। लेकिन आरोपी हरिओम तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। उल्टा सर्राफा कारोबारियों से ही ज्यादा पूछताछ करके तंग कर दिया है।