September 8, 2024

—-लखनऊ, दिल्ली, अयोध्या जाने वाले यात्रियों को यहां से मिलेंगी बसें।

कानपुर। 2 साल के लम्बे इन्तजार के बाद आखिरकार विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे का शुभारंभ गुरुवार देर रात हो ही गया। हालांकि सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे का शुभारंभ अपने तय समय से लगभग 9 घन्टे की देरी से किया जा सका। सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे का उद्घाटन प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को सुबह 11 बजे करने आना था, लेकिन वह व्यस्तता के चलते रात 8 बजे मंत्री कार्यक्रम में पहुंच सके। जिससे दिन में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को दिन में निराश ही वहां से लौटना पड़ गया। हालांकि सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे के उदघाटन के बाद रात में अधिकतर बसें खाली ही रवाना की गयी। मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी और नीलिमा कटियार भी मौजूद रहीं। उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्नाव हादसे के बाद अब यूपी में किसी और प्रदेश की अनफिट बसें नहीं चलेंगी। बिहार, उड़ीसा, कर्नाटक जैसे राज्यों की अनफिट बसें यूपी की सड़कों पर चलती हैं, जिससे हादसे होते हैं इनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अब चालक के साथ-साथ गाड़ी मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी ।तीन बार चालान होने के बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा। विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे से लखनऊ, दिल्ली, आगरा, अयोध्या, मैनपुरी समेत 40 रूटों पर रोडवेज बसें यहां से रवाना होंगी। बता दें कि विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्‌डे का उद्घाटन 2 साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। तब से बसों के संचालन का यात्री इंतजार कर रहे थे। आज से इस बस अड्‌डे पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। टाटमिल स्थित झकरकटी बस अड्‌डों पर रोडवेज बसों के लोड को कम करने के लिए सिग्नेचर सिटी बस अड्डे को तैयार किया गया था। कानपुर में यूं तो कुल चार बस अड्डे बने हैं। लेकिन सबसे अधिक यात्रियों का बोझ झकरकटी बस अड्डे पर रहता है। विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से बसों का संचालन होने के चलते रोजाना की तुलना में औसतन 8 हजार यात्रियों का बोझ झकरकटी से कम हो जाएगा। शहर के झकरकटी स्थित बस अड्डा से रोजाना 900 बसों का संचालन 60 से अधिक रूट पर किया जाता है। विकास नगर बस अड्डा बनने से शहर के कल्याणपुर, पनकी, रावतपुर, काकादेव, विजय नगर, गुमटी, आर्य नगर, स्वरुप नगर, नवाबगंज समेत कई अन्य क्षेत्रों के यात्री अब झकरकटी बस अड्डा न जाकर लखनऊ, दिल्ली समेत 11 अन्य रुटों पर जाने के लिए विकास नगर से ही बस पकड़ लेंगे। आरएम कानपुर अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार से शहर में विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से 40 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *