संवाददाता।
कानपुर। नगर के पतारा में बीते दिनो जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, कि अकबरपुर का नाम लेने में संकोच लगता है। इन गुलामी की निशानियां को बदला जाना चाहिए। शनिवार रात में सीएम ने टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि अकबरपुर का नाम महाराणा प्रताप नगर भी हो सकता है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है, कि जल्द ही अकबरपुर के नाम में बदलाव होना संभव हैं।
सीएम बोले कि गुलामियो की निशानियों को बदलकर विरासत का सम्मान करना है। सीएम योगी आदित्यनाथ बीते आठ तारीख को घाटमपुर के पतारा में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने लोकसभा सीट अकबरपुर का नाम लेते हुए कहा था, कि उन्हे अकबरपुर नाम लेते हुए भी संकोच हो रहा है। वह इन गुलामी की निशानियों को बदलने का काम करेंगे। शनिवार रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि अकबरपुर के नाम से गुलामी की यादें ताजा हो जाती है। गुलामी की निशानी को खत्म करने के लिए इसका नाम महाराणा प्रताप नगर हो सकता है। इससे विरासत का सम्मान भी होगा। लोगों को गुलामियों की निशानी से छुटकारा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलकर शंभाजी नगर होना चाहिए। इससे विरासत का सम्मान होगा। कहा कि हमारी सरकार ने विकास करने के साथ उसे विरासत से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गुलामियों की निशानी को खत्म करने के साथ विरासत का सम्मान करेगी।