January 2, 2026

संवाददाता।
कानपुर। नगर में  कर्नलगंज थाना क्षेत्र में घनी आबादी क्षेत्र के निर्माणधीन इमारत की छठवीं मंजिल में देर रात आग लग गई। इस इमारत में मानकों के विपरीत काम हो रहा था जहां न तो अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त करी गई थी और विकास प्राधिकरण जो मात्र चार मंजिल निर्माण की ही स्वीकृति देता है वहां छठवीं मंजिल में निर्माण कार्य तेज़ी से लागू था अब संबंधित विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों की निगाह किन कारणों से नही गई ये तो वही बता सकते है। इस इमारत से सटी हुई इलेक्ट्रॉनिक की रहमानी मार्केट है यदि आग बढ़ती तो बड़ी दुर्घटना होने से रोकना असंभव था। विकराल आग की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था और 6 मंजिला बिल्डिंग पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कोई जनहानि नहीं हुई है।  देर रात अचानक बिल्डिंग से आग की लपटे  निकलती हुई दिखाई दी। इलाके के लोग और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। तत्काल फायर ब्रिगेड  को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की सूचना के बाद लाटूश रोड फायर ब्रिगेड और कर्नलगंज फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बिल्डिंग की पांचवें फ्लोर में लगी आग को एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया  । संभवतः  आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News