कानपुर। ककवन थाना क्षेत्र के रहीमपुर विषधन कस्बे में दो घरों में गुरुवार की रात परिवार सोता रहा और चोरो ने ताला तोड़कर नगदी एवं जेवरात समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घटना की जांच के बाद मुकदमा दर्ज करके आवश्यरक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि शुक्रवार सुबह ककवन थाना क्षेत्र के रहीमपुर विषधन कस्बा निवासी सुनील ने थाने में सूचना दी कि उसके घर से आलमारी का ताला खोलकर सोने एवं चांदी के जेवरात पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हाथ साफ कर दिया। घटना के समय सुनील की पत्नी छत पर सोई हुई थी और उसकी मां घर के बाहर सो रही थी। जबकि सुनील बाहर रहकर नौकरी करता है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया है। मौके पर फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वॉयड भी पहुंचे ।
इसी तरह उपरोक्त मोहल्ले के निवासी होरी लाल ने सूचना दी कि उसके घर में बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने एवं चांदी के जेवर एवं नगदी चोर उठा ले गए। परिवार के लोग घर की छत पर सोते रहे और उनको इस वारदात की भनक तक नहीं लग पायी। शुक्रवार सुबह उठे तो कमरे के अन्दर सामान बिखरा हुआ देखा तो चोरी की जानकारी हुई। पुलिस टीम दोनों घटनास्थल की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।