November 22, 2024

कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर ने आम जनमानस के लिए एक नई टाउनशिप न्यू कानपुर सिटी योजना प्रस्तावित की जा रही है। जिसमें मध्यमवर्गीय परिवारों का अपना आवास का सपना पूरा होता दिख रहा है  जिसमें 90 वर्ग मी0 से 450 वर्ग मी0 के आवासीय भूखण्ड, व्यवसायिक भूखण्ड, शैक्षणिक संस्थान, चिकित्सा संस्थान, पार्क इत्यादि की सुविधाएँ भी प्रस्तावित है। न्यू कानपुर सिटी योजना में विकास कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार भी वित्त पोषण कर रहा है। इस योजना को शीघ्र अन्तिम रूप देने के उद्देश्य से योजनान्तर्गत स्थित निजी काश्तकारों की भूमि को संबंधित सक्षम अधिकारियों ने वार्ता करके उनकी सहमति के पश्चात् वर्तमान सर्किल दर के 04 गुना मूल्य का भुगतान कर प्राधिकरण ने जनवरी 2024 के जनवरी माह से क्रय किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ है। वर्ष 2024 के प्रारम्भ से ही न्यू कानपुर सिटी योजना के अन्तर्गत सहमति दे चुके निजी काश्तकारों की भूमि की रजिस्ट्री भी प्रारम्भ हो चुकी है और लगातार जमीन की खरीदारी जारी है। साथ ही प्राधिकरण ने एक  डेडीकेटेड टीम लगायी बनाई है। वो टीम प्राधिकरण के पक्ष में भूमि विक्रय किये जाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मौके पर भू-स्वामियों को प्रतिदिन आयोजित कैम्प के बारे में भी जानकारी दी गयी साथ ही काश्तकारों से अपील है कि गई है जो कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर के पक्ष में भूमि विक्रय करना चाहते है, वह प्राधिकरण में उपस्थित होकर अपनी सहमति प्रदान कर सकते है, क्योंकि प्रतिकर की दर काफी आकर्षक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *