संवाददाता।
कानपुर। नगर मे कानपुर दक्षिण के प्रमुख पार्कों में से एक बदहाल स्थिति में किदवई नगर म्यूजिकल फाउंटेन को नए सिरे से डेवलप किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने पार्क का निरीक्षण किया। बीते कई सालों से पार्क को संवारने की मांग उठाई जा रही थी। नगर आयुक्त ने बताया कि पार्क को करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से नए सिरे से तैयार किया जाएगा। इसमें बच्चों के लिए अलग से चिल्ड्रेन पार्क बनाया जाएगा। बीते कई सालों से पार्क की स्थिति बेहद खराब हो गई है। पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। निरीक्षण के दौरान उद्यान डा. वीके सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी अशोक पाल, अवर अभियंता बालेंद्र और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पाथवे को और चौड़ा किया जाएगा, पार्क में आधुनिक लाइट की व्यवस्था की जाएगी। पाथवे में जहां पेड़ आ रहे हो, उसके चारों और ग्रीनरी तक पाथवे को और गोलाई में चौड़ा किया जाएगा। बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क को विकसित किया जाएगा, जिसकी बच्चों के आधुनिक झूले, ओपेन जिम भी बनाया जाएगा। फाउंटेन की मरम्मत कराकर चालू किया जाएगा। पेड़ जो बढे़ हुए हैं, उन्हें बराबर ऊंचाई से हेडबैक कराते हुए एक शेप दिया जाएगा।