September 17, 2024

कानपुर। दूसरों से एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजी करने वाले शातिर युवक को चकेरी पुलिस घटना को अंजाम देने से पहले ही अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस को शातिर युवक की तलाशी के दौरान पास से 75 एटीएम कार्ड बरामद भी कर लिए हैं। इतना ही नहीं दूसरों के एटीएम से निकाले गए 34 हजार रुपए भी बरामद कर लिया है।पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया कि शातिर लखनऊ निवासी सूरज उर्फ छोटू है, जो कि मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला है। उसने अभी तक 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। छोटू ठगी के इरादे से ही कानपुर पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उससे पहली ही उसे धर दबोचा। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया- रविवार को चकेरी निवासी रिटायर एचएएल कर्मी राजकुमार विश्वकर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को घर से रामादेवी की तरफ आते समय उन्होंने एचएएल गेट के पास एक एटीएम से रुपये निकाले थे। जहां पर खड़े एक युवक ने उनसे ठीक से ट्रांजेक्शन निरस्त न होने की बात कहते हुए फिर से एटीएम कार्ड लगवाया था। पासवर्ड डालने के बाद उन्हें झांसे में लेकर कार्ड बदल दिया। इसके बाद आरोपित ने उनके खाते से करीब 47 हजार रुपये निकाल लिये थे। शातिर ने बताया कि वह बुजुर्गों और महिलाओं को ही अपना शिकार बनाता था।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। सोमवार को रामादेवी से जाजमऊ की तरफ जाने वाले फ्लाई ओवर में डायवर्जन से कुछ दूरी पर एक युवक को पकड़ा। युवक के बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 75 एटीएम कार्ड और 34 हजार रुपए बरामद हुए थे। पुलिस ने उसे अरेस्ट करने के बाद जेल भेज दिया।जांच में सामने आया कि शातिर ने यूपी के कई जिलों में इस तरह से लाखों की ठगी की है। यूपी ही नहीं कई राज्यों में भी शातिर वारदात को अंजाम दे चुका है। शातिर टप्पेबाज पासवर्ड की जानकारी करने के बाद एटीएम कार्ड के जरिए रकम निकाल लेता है। आरोपित ने बताया कि उसके पास से मिले सभी एटीएम कार्ड की मदद से वह रकम निकाल चुका है।इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने बताया कि आरोपित कुछ माह पहले लखनऊ के गोमती नगर से कार्ड की टप्पेबाजी में जेल जा चुका है। इससे पहले भी रायबरेली में हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। आरोपित के खिलाफ लखनऊ के कई थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है साथ ही उसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *