संवाददाता।
कानपुर। नगर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी केस में कानपुर की स्पेशल एमपी/एमएलए अदालत ने एक बार फिर से फैसला टाल दिया है। अब मामले में सुनवाई को अगली तारीख 26 अप्रैल की दी है। कोर्ट ने तारीख देने के बाद सातवीं बार फैसला टाला है। इरफान आगजनी केस में ट्रायल पूरा हो चुका है, कोर्ट सिर्फ मामले में फैसला सुनाना है। नजीर फातिमा ने 8 नवंबर को जाजमऊ थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कानपुर सीसामऊ के विधायक हाजी इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने अपने गुंडों के साथ प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से 7 नवंबर 2022 को उनका अस्थाई घर फूंक दिया था। मामले में FIR से लेकर एमपी/एमएलए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब फैसला आना है। इससे पहले भी कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाने को लेकर 14 मार्च फिर 19, 22, 28 मार्च और फिर 4, 15 अप्रैल को तारीख देने के बाद फैसला टाल चुका है। हर बार आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई लेकिन जज ने कोई फैसला नहीं सुनाया और अगली तारीख दे दी। मामले में तारीख पर तारीख 6 बार फैसले की तारीख पड़ चुकी है। अब 7वीं बार फैसले को लेकर 20 अप्रैल की कोर्ट ने तारीख दी थी, लेकिन कोर्ट ने शनिवार को भी कोई फैसला नहीं सुनाया। बल्कि सातवीं बार फैसला टालते हुए सुनवाई की अगली तारीख 26 अप्रैल की दी है। अब केस में 26 अप्रैल को बहस होगी। इसके बाद कोर्ट फिर से फैसले पर अगली तारीख देगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कानपुर में आचार संहिता लगी हुई है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके चलते कानपुर पुलिस पहले ही अलर्ट मोड पर है। अब इरफान सोलंकी के फैसले को भी लेकर कानपुर पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। कानपुर पुलिस के साथ ही पीएसी और आरएफ समेत अन्य फोर्स अलग-अलग इलाके में मूवमेंट कर रही हैं।