कानपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कानपुर नगर में लगभग पांच सौ से अधिक स्थानों पर योगशालाएं आयोजित की गईं। सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के साथ ही व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाभ्यास के माध्यम से देश और दुनिया को निरोग जीवन का संदेश देने का प्रयास किया गया। भोर में पौ फटते ही योग, व्यायाम और प्राणायाम के चलते पूरा नगर ही मानो योगमय हो गया।क्यास छोटा क्याक बडा,बुजुर्ग, खिलाडी, राजनेता और समाजसेवियों के साथ ही युवक और युवतियों ने योग के प्रति अपना रुझान दिखाते हुए उस पद्धति के कई आसनों पर अभ्याास भी किया। योग के आसनों को कर हर एक के चेहरे पर रोग को परास्त करने की ललक योग के माध्येम से दिखायी ही दे रही थी। योग का सबसे बडा कार्यक्रम ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित किया। जहां मुख्य अतिथि तौर पर पधारे औद्योगिक विकास व प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) व विशिष्ट अतिथि महापौर प्रमिला पाण्डेय, सांसद रमेश अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, प्रमुख सचिव व कानपुर के नोडल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, केडीए उपाध्यरक्ष मदन सिंह गर्बयाल, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ राजेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर योग महोत्सिव का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बंगलौर आश्रम से आये आर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्य विक्रांत त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा योग व ध्यान कराया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के एक बड़े लक्ष्य की दिशा में एक छोटे से योगदान के रुप में प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में आये सभी प्रतिभागियों को एक पौध इस संकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया, कि पौध को रोपण कर उसको संरक्षित करेंगे।
इस दौरान नंद गोपाल गुप्ता (नन्दी) ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विधि है, करे योग-रहें निरोग योग मनुष्य को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने योग पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री ने प्रस्ताव रखा की 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा, और आज पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है। उन्होंाने कहा कि यही नही मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में योग दिवस का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें 57 जनपदों में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व अन्य जनपदों में जनप्रतिनिधि गण व शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि योग भारतीय संस्कृति और परम्परा से जुड़ा हुआ है योगाभ्यास, इसके फायदे के सम्बन्ध में हर एक व्यक्ति तक जानकारी पहुंचाने के लिये, योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या बनाने के लिये यह कार्यक्रम एक अच्छा संदेश देगा, लोग इससे प्रेरणा लेकर योगाभ्यास प्रारम्भ करेंगे।
*विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, एनसीसी, एनएसएस,के स्वयंसेवकों ने किया योग*
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘कानपुर विश्वपविद्यालय परिसर में सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों,अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ ही, छात्र-छात्राओं,समेत एनसीसी., एनएसएस. इस्कॉन, ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार संस्थाओं के हजारों की संख्या में लोगों द्वारा योगिक सूक्ष्मव्यायाम, वृक्षासन, भद्रासन, उत्तान मांडूकासन, भुजंगासन, सलभासन, सेतुबंधासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि योगाभ्यास किये ।
कार्यक्रम का उदघाटन कुलपति विनय कुमार पाठक के साथ मुख्य अतिथि डा0 एएस प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीएसजेएमयू. एलुमुनाई एसोसिएशन एवं संस्थापक, स्वस्थ समाज समिति, कानपुर, विशिष्ट अतिथि डा0 अल्का शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ0 वन्दना पाठक, प्रति कुलपति सुधीर कुमार अवस्थी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता नीरज कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव ने संयुक्तक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर कुलपति विनय कुमार पाठक ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय योग पखवाड़े के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को संपन्न करते हुए राज्यपाल महोदय के निर्देशन में सभी विश्वविद्यालयों ने मिलकर आनलाइन योग शपथ में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज कराया है, जिसमें हमारे विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कुल 2 लाख 88 हजार 134 लोगों को शपथ करवाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 एएस प्रसाद, ने कहा कि योग जहाँ एक ओर स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य संवर्धन और संरक्षण में सहायक है वहीं दूसरी ओर विभिन्न बीमारियों में भी रोगी की आवश्यकता और समर्थ को देखते हुए यदि अभ्यास कराए जाएं तो उनका उपचार और प्रबंधन भी संभव है।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, उप कुलसचिव डॉ0 सरस कपूर, अजय गौतम, अंजली मौर्या, हिमांशु शुक्ला, राबिन्स पोरवाल, डॉ0 आर.पी. सिंह, डॉ0 दिग्विजय शर्मा, डॉ योगेंद्र पांडे, डॉ दिवाकर अवस्थी, डॉ0 श्रवण कुमार यादव, डॉ0 प्रभाकर पांडे, डॉ0 आशीष कुमार कटियार, निमिषा सिंह कुशवाहा, डॉ0 हिमांशु त्रिवेदी एवं अन्य शिक्षक, अधिकारी उपस्थित रहे।
*सीएसए में मनाया गया सामूहिक योगाभ्यास*
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ0 आनंद कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा गया कि यौगिक जीवन शैली का प्रमुख अंग शारीरिक स्वास्थ्य है जिसके लिए सतत प्रयास करने की जरूरत है। संतुलित एवं व्यवस्थित जीवन के लिए शरीर पर समुचित एवं केंद्रित दृष्टिकोण अपनाना पड़ता है, आसन एवं प्राणायाम इसमें सहायक होते हैं। उन्होंने योग को बड़ी पावरफुल प्रक्रिया बताया तथा कहा कि योग से चमत्कारिक परिणाम मिलते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ योग शिक्षक मदन मोहन भरतिया द्वारा दंडासन, उष्ट्रासन, शवासन, वज्रासन के विषय में तथा योगाचार्य डॉ0 अनिल आनंदम द्वारा अर्ध चंद्रासन, गोमुख आसन व भुजंग आसन के विषय में विस्तार से बताया और साथ ही जानकारी दी कि छात्र छात्राओं को दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य निर्धारित करते हुए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ0 पीके उपाध्याय, डॉ0 सीएल मौर्य,निदेशक डॉ0 विजय यादव, डॉ0 आरके यादव, डॉ0 आरबी सिंह, डॉ0 कौशल कुमार, डॉ0 संजीव शर्मा आदि ने सहभागिता की।कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजीव, द्वारा किया गया।कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों, संभ्रांत नागरिकों के साथ-साथ लगभग 1100 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
*नगर के सभी थानों में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया योगाभ्यास* –
10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को शारीरिक, मानसिक एवं मजबूत आत्मबल से सम्पू र्ण बनाने के उददेश्यक से कानपुर कमिश्नरेट के सभी थानों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। , जिसमें सभी थाना प्रभारी व अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास किया गया । कार्यक्रम में सभी लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया गया कि योग को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने से न केवल शारीरिक रूप से अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि स्वयं को मानसिक तनाव से भी दूर रखा जा सकता है ।