–हादसे में कार सवार चालक की मौत… 2 की हालत गंभीर।
कानपुर। नगर में तेज रफ्तार से कार चलाना युवकों के लिए जानलेवा साबित हो गया फिल्मी स्टाइल में एक कार लगभग स्टंट करती हुयी हाईवे पुल से कलाबाजी करते हुए उछलकर नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनकी हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है। दुर्घटना में कार की हालत एकदम से खराब हो गई।. कार की छत पूरी तरह से पिचक गई और पूरी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं दो लोगों को इस दौरान कार ने हाईवे किनारे चल रहे एक युवक को भी टक्कार मार दिया। इस कारण वह भी घायल हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक से ऊपर हाईवे से कार किसी खिलौने की तरह नीचे आ गिरी।. इस वजह से पूरी कार चिपटी हो गई थी।. दुर्घटना में घायल युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया।. कार में तीन लोग सवार थे। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं दो लोगों की हालत भी काफी गंभीर थी। दोनों को तुरंत पास के अस्पताल में भेजा गया।
कानपुर में नौबस्ता से भौंती की ओर जा रही तेज रफ्तार इको स्पोर्ट कार हाईवे से नीचे जा गिरी। सोमवार दोपहर करीब दो बजे हुए इस हादसे में कार सवार तीन युवकों में पिछली सीट पर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहा युवक और आगे सीट पर बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कार को सीधा कर सभी को बाहर निकाला। कार का अगला बायां टायर फटा होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा टायर फटने के चलते हुआ है। जबकि कुछ लोगों का दावा है कि तेज रफ्तार डंफर की टक्कर लगने से कार नीचे जा गिरी। गाड़ी की पिछली सीट पर नारियल मिलने से कार सवारों के किसी मंदिर से दर्शन करके लौटने का अनुमान लगाया जा रहा है।