संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिधनू में सांड़ का आतंक कई महीनों से जारी है। यहां सांड़ ने सिपाही को सींग पर उठाकर पटक दिया। जिससे सिपाही घायल हो गया। साथी होम गार्ड घायल सिपाही को लेकर बिधनू सीएचसी पहुंचा। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सिपाही को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। घाटमपुर थाना क्षेत्र के डायल 112 पीआरवी 0455 में तैनात कांस्टेबल जितेंद्र सिंह मथुरा जनपद के रहने वाले है। इस समय बिधनू कस्बा स्थित एक किराए के मकान में परिवार समेत रहते हैं। दिन ड्यूटी के चलते मंगलवार को वह साथी होमगार्ड संदीप सिंह सेंगर बाइक से जितेंद्र को लेने उनके घर गया था और जैसे ही जितेंद्र घर से निकल कर उसकी बाइक पर पीछे बैठने लगे। इस बीच पीछे से आये काले रंग के सांड ने उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया। ये देख आस -पास के लोग लाठी -डंडा लेकर दौड़े और उसे भगाते हुए सड़क पर पड़े सिपाही को उठाया। भागने के चक्कर में होमगार्ड संदीप भी बाइक समेत गिरकर मामूली रूप से चोटिल हो गए। सिपाही जितेंद्र को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख सिपाही को हैलट रेफर कर दिया है। जहां उसका उपचार जारी है। बता दें कि घाटमपुर में अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोग अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोग सांड़ का शिकार होकर घायल हो चुके हैं। जबकि चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार शांत बैठे है।