संवाददाता।
कानपुर। नगर में युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। परिवार ने गांव के ही 5 लोगों पर मारपीट कर हत्या कर शव को लटका देने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि डेरापुर के ग्राम अगवासी में रहने वाले किसान प्रेमशंकर कटियार का 22 वर्षीय बेटा सतेंद्र उर्फ शानू देर रात को फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। सुबह उसका शव वहीं पास के पेड़ पर गमछे से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो परिवार व पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान मृतक के पिता प्रेमशंकर ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा जब खेत जा रहा था तो गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इसके बाद वह लोग वहां से चले गए और दोबारा लौटकर आए। इसके बाद मेरे बेटे की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया । वहीं पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर चार नामजद सहित एक अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी । वहीं थाना प्रभारी डेरापुर अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।