July 10, 2025

कानपुर। क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम ने नगर क्षेत्र से गुम एवं खोए हुए विभिन्न कंपनियों के बरामद किए गए कुल 75 मोबाइल फोन उनके मूल स्वामियों को सौपा। बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत लगभग 14.25 लाख रुपए के है।

    पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर नगर क्षेत्र में अलग—अलग समय पर गुम एवं खोए मोबाइल फोनों को बरामद करने के लिए सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय को लगाया गया था। वह अपनी टीम के साथ अथक प्रयास करके कुल 75 मोबाइल फोन बरामद करने में कामयाबी पायी। सभी फोन के मूल मालिकों को बेरी फाई करने के बाद,आज उन्हें वितरित करने के लिए बुलाया गया। सभी पीड़ित लोगों को उनका मोबाइल फोन दिया गया। सभी पीड़ितों के चेहरे पर फोन पाने के बाद मुस्कान आ गई और सभी ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। यह अभियान सर्विलांस टीम द्वारा जारी रहेगा, यह जनहित का कार्य है। इससे आम जनता को पुलिस के प्रति विश्वास जागृत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News