कानपुर। वेतन बढोत्तरी को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने अपनी मांग मनवाने के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु कर दी है। प्रशिक्षु चिकित्सकों का कहना है उन्हे प्रशिक्षण प्राप्ति के एवज में 12 हजार से बढाकर तक 30 हजार रुपए का मासिक वेतन दिया जाए। हडताल करने वाले प्रशिक्षुओं का कहना है कि जब तक सरकार वेतन में बढोत्तरी नही करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इससे पहले प्रशिक्षु चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में धूम-घूम कर पहले प्रदर्शन किया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य डॉ. संजय काला को सौंपा। चिकित्सकों ने कहा कि चिकित्सा सेवा में हमारे द्वारा दिए गए योगदान के अनुपात में ये अत्यंत अल्प वेतन है। इंटर्न चिकित्सकों की यह मांग है की उनकी मासिक देय राशि में बढ़ोत्तरी करके इसे 30 हजार रुपए तक किया जाए, जिससे वे चिकित्सा सेवा में अपना भरपूर सहयोग दे पाए और इसे अव्वल स्तर पर ले जाने में अहम योगदान दे पाए। प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कहा कि अपने इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने के लिए कई संभव प्रयास कर चुके हैं, परंतु उत्तर प्रदेश सरकार व शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्रालय द्वारा इस विषय को अनदेखा करते हुए कोई भी टिप्पणी नहीं की गई हैं और ना ही कोई कदम उठाए गए। इन असफलताओं के बाद प्रदेश के सभी प्रशिक्षु चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया है कि जबतक उत्तर प्रदेश सरकार एवं शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्रालय द्वारा इंटर्न चिकित्सकों के मासिक देय में वृद्धि करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा तब तक प्रदेश के सभी प्रशिक्षु चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे और हमारे द्वारा दिए जाने वाली सभी चिकित्सा सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित रहेंगी