संवाददाता।
कानपुर। नगर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद जनता ने अपनी अलग-अलग राय दी। किसी ने कहा कि इस सैलाब को देखते हुए लग रहा है कि इस चुनाव में कानपुर का वोट प्रतिशत जरूर बढ़ेगा, तो किसी ने कहा इस रोड शो ने दोनों सीटों को मजबूती प्रदान की है। वहीं, कुछ लोगों ने उनकी नितियों को प्रभावित करने वाला बताया। रोड शो में शामिल होने आई मानवी शुक्ला ने कहा कि आज मोदी के रोड शो में एक सैलाब देखने को मिला। वैसे भी इस समय मोदी लहर चल रही है। मगर इसमें खास बात यह थी कि लोगों के अंदर उत्साह और खुशी बहुत थी। उससे लग रहा है कि इस बार कोई बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा, जहां तक वोटों के प्रतिशत का प्रश्न है तो इस शो के बाद वोट प्रतिशत भी बढ़ने की उम्मीद है, जो लोग यहां तक आए है वह वोट से भी अपना प्यार जरूर देंगे। तनवी शुक्ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इस रोड शो ने कानपुर नगर और अकबरपुर दोनों ही सीटों के प्रत्याशीयों को शतप्रतिशत मजबूती दी है। यहां की दोनों सीटें निकलना लगभग तय है। इस रोड शो ने काफी कुछ समीकरण बदले है। योगी और मोदी को लोगों ने काफी पसंद किया। इस रोड शो में आए जन सैलाब ने दोनों को इतना प्यार दिया है, जो कि आज सभी ने देख लिया है। इसलिए अब कि बार 400 पार होगा। वहीं आरध्या ने कहा कि मोदी की जो नितियां है वह पूरे देश को प्रभावित करती है। इसलिए शायद आज इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां शामिल होने के लिए आए । वह देश के एक बड़े नेता है, अगर वो किसी भी जिले में जाएगे तो कुछ न कुछ तो बदलाव देखने को मिलेगा ही। सनी पाठक ने कहा कि वैसे तो कानपुर में मोदी जी कई बार आ चुके है, लेकिन उनका रोड शो यह पहली बार हो रहा है। भीड़ को देखते हुए तो लग रहा है कि यह रोड शो पूर्ण रूप से सफल रहा है। यहां से भाजपा की सीट भी निकल रही है। मोदी ने दोनों प्रत्याशियों को मजबूती दी है।