कानपुर। 20 जून से 5 जुलाई तक चलने वाले एथेलेटिक्स के राष्ट्रीय शिविर में नगर की शानवी शुक्ला अपनी प्रतिभा को निखारने का और भी बेहतरीन प्रयास करेंगी। एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इन्डिया और स्पोटर्स अथारिटी ऑफ इन्डिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय शिविर में कानपुर की एथलीट शानवी शुक्ला का चयन हुआ है। बतातें चलें कि इस शिविर के माध्यम से स्पोटर्स अथारिटी ऑफ इन्डिया के बेहतरीन प्रशिक्षक इन खिलाड़ियों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं। यूपी एथलेटिक एसोसिएशन के संयोजन में लगने वाले इस नेशनल कैंप के लिए शानवी का चयन नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में उसके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 7000 से ज्यादा एथलीट प्रतिभा किया था। शानवी वर्तमान में एथलेटिक कोच अरविंद ढोंडियाल की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। एथलेटिक्स कानपुर के सचिव डॉ देवेश दुबे और यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सीईओ पीके श्रीवास्तव ने शानवी को शुभकामनाएं और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।