—कंकाल के पास में पड़े मिले युवती के कपड़े और चप्पल, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कानपुर। नगर के नरवल क्षेत्र स्थित बारादरी के जंगल में एक मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल के पास से युवती के कपड़े और चप्पल मिलने से पुलिस को वह कंकाल युवती का प्रतीत हो रहा है। जिससे उस युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने कंकाल को कब्जे में लिया है। फारेन्सिक टीम ने कंकाल की शुरुआती जांच में काफी पुराना बताया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं।
रविवार की सुबह करीब 10 बजे नरवल क्षेत्र के बारादरी गांव के पास जंगल में किसानों ने एक मानव कंकाल देखा। मानव कंकाल देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नरवल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लिया है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। बतातें चलें कि कंकाल के पास से युवती के कपड़े और चप्पल भी मिले हैं। जिससे युवती का रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। नरवल पुलिस ने बताया कि कंकाल महिला का है या पुरुष का, इस बारे में अभी स्पष्ट कह पाना मुश्किल है। क्योंकि उसमें जो कंकाल बरामद हुआ है, उसमें सिर मिला है। शेष हिस्सा सम्भवतः जंगली जानवर खा गए होंगे। पुलिस घटना के आसपास अवशेष कंकाल की खोज कर रही है। वहीं, इस सम्बंध में नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।