संवाददाता।
कानपुर। नगर निगम द्वारा 6 माह से रोड कटिंग की अनुमति न दिए जाने के विरोध में क्षेत्रीय लोगो ने पार्षद के नेतृत्व में जोनल कार्यालय में हंगामा किया । जूही गढ़ा स्थित शहीद पार्क में लगे ट्यूबवेल रिबोर के लिए पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने 7 माह पूर्व 15वें वित से स्वीकृत कराया था किंतु शहीद पार्क की ओर जाने वाले रास्ते में दो बार सड़क बनने से सड़क ऊंची हो गई और जिसकी वजह से ट्यूबवेल बोरिंग की मशीन वहां के मकानों के छज्जों से टकरा रही थी जिसकी वजह से समस्या बनी थी और नगर निगम तथा जलकल के बीच सामंजस्य स्थापित न होने के चलते ट्यूबवेल को रिबोर समस्या आ रही थी भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल संकट क्षेत्र में पूर्ण रूप से गहरा गया था और जिसके कारण जनता में आक्रोश था जिसको लेकर आज पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने नगर निगम जोन 3 कार्यालय पर क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं के साथ पहुंच गयीऔर सड़क को नीचे करने की मांग करने लगी जनता के आक्रोश को देखते हुए और पार्षद द्वारा पेयजल संकट से निजात हेतु रोड कटिंग करने की मांग को लेकर जोन 3 कार्यालय में जमीन पर बैठ गई जिसको देखते हुए नगर निगम जोन 3 के अधिशासी अभियंता नानक चंद्र ने जनहित में तत्काल जलकल विभाग को रोड कटिंग की अनुमति दे दी पार्षद ने बताया कि आज से सड़क को नीचे कर रिबोर की शुरुआत कर दी जाएगी । ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से स्नेह लता कनौजिया, रेनू कनौजिया,रोशनी पूनम जायसवाल मधु त्रिवेदी,शशि कला गौतम, श्यामा देवी, रेनू यादव, शानू तिवारी, लक्ष्मी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।