February 5, 2025

संवाददाता।

कानपुर। नगर में पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग जगह आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए 43.30 लाख रुपए अलग-अलग वाहनों से बरामद किया है। शहर के 36 प्वाइंट पर स्टेटिक बैरियर पर चेकिंग शुरू की गई. जिले की सीमा पर भी बैरियर लगाकर चेकिंग की गई. साउथ, वेस्ट और ईस्ट जोन के थाना क्षेत्रों में बनाए गए स्टेटिक बैरियर पर 43 लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए।  देर रात तक पूरे जिले की सीमाओं पर चेकिंग होती दिखाई दी। साउथ जोन में यशोदा नगर जुगइया मोड़ के पास बैरियर लगाकर टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को एक कार दिखाई दी। गाड़ी की चेकिंग करने पर इसमें से 18 लाख रुपये मिले, कार सवार रायबरेली लालगंज निवासी अनिल कुमार, राजेश कुमार गुप्ता और आयुष गुप्ता रकम से संबंधित कागज नहीं दिखा पाए। वहीं दूसरा बैरियर बर्रा विवेकानंद इंटर कॉलेज कर्रही रोड पर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान कार रोकने पर बर्रा निवासी गौरव सचान के पास से 8.50 हजार रुपए मिले। वह भी रुपयों से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। वहीं गुजैनी के बसंत पेट्रोल पंप के पास से रामादेवी निवासी ड्राइवर प्रणय नायक के पास से 80 हजार रुपए मिले। ईस्ट जोन के मूलगंज पुलिस को  साढ़े चार लाख रुपए चेकिंग में मिले। जबकि वेस्ट जोन रावतपुर में 11 लाख रुपये और दूसरे बैरियर पर 1 लाख 50 हजार रुपए चेकिंग में मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *