July 10, 2025

कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र में शेखपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात पच्चीस हजार इनामी एक शातिर अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस गोली से घायल अपराधी को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने दी।

   उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली घायल अपराधी उन्नाव जनपद के गंगाघाट थाना क्षेत्र के गांगापार सोलह बीघा नौकानी विल्डिंग निवासी सुल्तान आलम पुत्र पीर मोहम्मद है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक मोटर साइकिल, एक तमंचा और एक खाली और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। उसे उपचार के लिए पुलिस टीम ने कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेन्टर में भर्ती करा दिया है।

  उन्होंने बताया कि गोली से घायल सुल्तान के खिलाफ जाजमऊ थाना समेत अन्य विभिन्न थानों में लूट सहित कुल 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देश पर सोमवार की रात संदिग्ध अपराधियों की तलाश में जाजमऊ प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्र व उनकी टीम लगी हुई थी। इसी दौरान अचानक सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने का इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो शातिर अपराधी सुल्तान ने पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाया। गोली लगने से उक्त अपराधी घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News