संवाददाता।
कानपुर। नगर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने मतदाता जागरूकता के लिए एक रैली का आयोजन किया। रैली में सैकड़ों दिव्यांगजन शामिल हुए। ट्राई साइकिल और बैसाखी लेकर दिव्यांगजनों ने आम लोगों से मतदान करने की अपील की। उनका कहना है कि जब दिव्यांग होकर हम मतदान कर सकते हैं, तो आम लोगों को अपने अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, ताकि एक बेहतर सरकार हमारे लिए काम कर सके। शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में रविवार को दिव्यांग एकत्र हुए। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ों दिव्यांगजन मतदान जागरूकता रैली में शामिल हुए। 13 मई 2024 को कानपुर में चौथे चरण में मतदान होना है। इसलिए राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आम लोगों को मतदान जरूर करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली में दिव्यांग ट्राई साइकिल लिए हुए अपने सिर पर टोपी लगाकर मतदान जागरूकता स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर रैली में शामिल हुए। रैली के दौरान दिव्यांगों ने आम लोगों से अपील की कि जब हम दिव्यांग होकर मतदान करने और अपने अधिकार का प्रयोग करने जाते हैं, तो ऐसे में आम लोगों को भी मतदान जरूर करना चाहिए। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया की आम लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।तकरीबन 2 किलोमीटर की रैली निकल गई और लोगों से अपील की गई कि मतदान अवश्य करें। मतदान करने से एक बेहतर सरकार हमें मिल सकती है इसलिए अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें।