संवाददाता।
कानपुर। नगर मे सेन पश्चिम थाना क्षेत्र के सैनिक चौराहे में राज मिस्त्री का रक्त रंजित शव उसके कमरे में मिला। मकान मालिक ने घटना की जानकारी मृतक की पत्नी को दी। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों ने मकान मालिक पर हत्याकर लूट का आरोप लगाया है। मूल रूप से आगरा के फतेहपुर सीकरी निवासी पवन कानपुर के सैनिक चौराहे में राम मनोहर यादव के मकान में एक साल से किराए पर रहता था। परिवार में पत्नी कुसुम लता और 4 साल की बेटी नंदनी रहती हैं। पवन राज मिस्त्री का काम कर घर का खर्च चलाता था। भाई गौरव ने बताया कि मंगलवार सुबह मकान मालिक ने भाभी कुसुम लता के पास फोन कर बताया कि पवन की तबियत खराब है। इसके बाद मैंने अपने मित्र लखनऊ निवासी कुलदीप किशोर और उसके भाई अमित किशोर को मौके पर भेजा तो उन्होंने बताया कि भाई की मौत हो चुकी है। कमरे में शव नग्न अवस्था मे पड़ा है। शरीर में मात्र कच्छा था। सिर, नाक और कान से खून निकल रहा था। इसके बाद कुलदीप ने घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद 112 में दे दी। गौरव ने बताया कि भाई पवन जहां काम करता था वहां से उसे 4 लाख रुपए मिले थे। यह बात उसने भाभी को फोन कर बताया था कि पैसे मिल गए जल्द ही वह भी गांव आ रहा है। बुधवार को उसे गांव जाना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। गौरव का आरोप है कि मकान खाली करने को लेकर दो दिन पहले ही पवन का झगड़ा मकान मालिक और उनके लड़को से हुआ था। तब मकान मालिक ने भाई को मारा भी था। यह बात भाई ने भाभी को फोन पर बताया था। भाई पवन ने कहा था कि गांव से लौटकर आने के बाद कमरा बदल देंगे। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह पता चल पाएगी।