कानपुर। दीबा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला रचित फाइनेंसियल सर्विसेज और आनंदेश्वर पॉलीपैक की टीमों के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को खेले गये प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में रचित फाइनेंसियल सर्विसेज ने जीटीबी वारियर्स को 31 रनों से तथा आनंदेश्वर पॉलीपैक ने क्रेजी रेंजर्स को 15 रनों से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनायी। कानपुर साउथ मैदान में पहले सेमीफाइनल मैच में रचित फाइनेंसियल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में पांच विकेट पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम से स्वरित वर्मा ने 87 और रिषु ने नाबाद 48 रन बनाए। गेंदबाजी में जयदीप, अंश, रेयांश, युवराज और विशेष ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी वारियर्स की टीम 30.5 ओवर में 195 रनों पर सिमट गयी। टीम के कप्तान विशेष अग्निहोत्री ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। विजयी टीम से रिषु ने 3, शशांक और आरिश ने 2-2 विकेट झटके। स्वरित वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आनंदेश्वर पॉलीपैक की टीम 35 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन बना सकी। टीम से विराट शुक्ला ने 42, अक्षत ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में अव्यांश पाण्डेय ने 4, सम्राट ने 3 विकेट लिए। जवाब में क्रेजी रेंजर्स की टीम 32 ओवरों में 134 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से स्वास्तिक ने 48 और सौर्या ने 43 रन बनाए। विजयी टीम से विराट शुक्ला ने 4, देवांश और अद्व्य शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए। विराट शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया।