संवाददाता।
कानपुर। नगर में लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर कानपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नामांकन के लिए कचहरी परिसर में बेरिकेडिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। डीएम कोर्ट में कानपुर और अकबरपुर के उम्मीदवार एडीएम सिटी कोर्ट में नामांकन सुबह 11 से तीन बजे तक दाखिल कर सकेंगे। 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 13 मई को मतदान होगा। प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान किसी भी दल के समर्थक कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वहीं कलेक्ट्रेट में पेंटिंग आदि का काम भी शुरू कर दिया गया है। चेतना चौराहा और जेल चौराहा (सरसैया घाट) के पास बेरिकेडिंग की जाएगी, ताकि कोई भी उम्मीदवार समर्थकों के साथ नामांकन स्थल तक न जा सके। पुलिस समर्थकों को बैरिकेडिंग के पास ही रोक देगी। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दल के साथ दस प्रस्तावक होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नामांकन की वीडियोग्राफी भी होगी।