संवाददाता।
कानपुर। नगर मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को कानपुर आ रहे है। इसको लेकर शहर भर में उनके स्वागत को लेकर तैयारी चल रही है तो वहीं अस्पतालों में भी तैयारियां शुरू हो गई है। गुरुवार को कानपुर मेडकिल कॉलेज के हैलट अस्पताल में सेफ हाउस बनकर तैयार किया गया है। हैलट के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही इमरजेंसी सुविधाओं को भी उन्होंने देखा और दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दवाइयों का स्टाक भी पहले से मंगवाकर रख लिया है। वहीं, उन्होंने कार्यक्रम को लेकर सभी डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि वह अपनी ड्रेस और नेम प्लेट के साथ मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में मौजूद रहें। डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शनिवार को हर रोग के विशेषज्ञ डॉक्टरों को यहां पर लगाया गया है। सेफ हाउस में 20 से अधिक डॉक्टर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 50 से अधिक स्टाफ नर्स की भी तैनाती की गई हैं। अन्य स्टाफ को भी अलर्ट मोड में रहने के कहा गया है। दवा का स्टाक पीएमएमएसवाई बिल्डिंग में भी मंगवाकर रख लिया गया है।इसके साथ ही इमरजेंसी में भी डॉक्टरों की ड्यूटी अलग से लगाई गई है। यहां भी ऑक्सीजन, दवा, इंजेक्शन समेत सभी जरूरत की चीजों को मंगवा लिया गया है। यहां पर भी एहतियात के तौर पर नर्स और अलग से स्टाफ उस दिन तैनात किया जाएगा। सभी की लिस्ट तैयार कर ली गई है। सेफ हाउस में एक बेड होगा। इसके अलावा वहां पर आईसीयू की भी सभी सुविधा होगी। कौन-कौन सी जरूरत की चीजें होनी चाहिए उसको लेकर सभी एक्सपर्ट से बात कर हर चीज को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा सेफ हाउस में बेड के अलावा सोफा, कुर्सी, टेबल और टीवी भी मौजूद रहेगी।