September 17, 2024

कानपुर। आगजनी मामले में जेल में सजा काट रहे सपा के विधायक इरफान सोलंकी के साझेदार बिल्डर शौकत अली उर्फ शौकत पहलवान का सिविल लाइंस में बना आलीशान पेंट हाउस भी पुलिस ने सील कर दिया। पुलिस ने इसी माह 20 जुलाई को नोटिस चस्पा किया था। जाजमऊ पुलिस ने किरायेदार को 24 घंटे के भीतर पेंट हाउस खाली करने का नोटिस दिया थमाया था। इरफान गैंग के सदस्य शौकत अली का ग्वालटोली स्थित पेंट हाउस पुलिस ने सील कर दिया है। यहां इरफान के करीबी शौकत की 2 संपत्तियों को सील किया जा रहा है। सील करने से पहले पुलिस ने मुनादी कराई। इस पेंटहाउस की कीमत 1.36 करोड़ रुपये है। जाजमऊ में नजीर बानो के प्लॉट में हुई आगजनी मामले में इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, साझीदार सिविल लाइंस निवासी बिल्डर शौकत समेत कई आरोपी जेल में बंद हैं। इसमें इरफान को 7 साल की सजा भी हो चुकी है। पुलिस ने इरफान, रिजवान, शौकत समेत कई लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इरफान के गैंग में शामिल शौकत की भी काली कमाई से खड़ी की गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। सिविल  लाइंस स्थित कार्नर-दो अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर बने शौकत की पत्नी पूर्व सभासद आयशा बेगम के नाम के पेंट हाउस को सील किया है। इसमें रहने वाले किरायेदार नदीम को पहले ही खाली करा लिया गया था। पुलिस ने संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के (14-ए) की कार्रवाई के तहत अटैच कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *